RS Shivmurti

मुंबई रूट की 10 ट्रेनें निरस्त

खबर को शेयर करे

आज से 24 जुलाई तक मुंबई के रूट पर ट्रेन संचालन प्रभावित होगा। मध्य रेलवे के भुसावल-खंडवा रेलखंड पर खंडवा यार्ड में रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई की 20 ट्रेनों का संचालन विभिन्न तिथियों में प्रभावित रहेगा। इनमें 10 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, सात ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी और तीन ट्रेनें अपने नियत स्टेशन से एक से तीन घंटे देरी से चलेंगी।

RS Shivmurti

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 12168 बनारस-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 व 23 जुलाई को, 12167 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 व 21 जुलाई को, 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 14 से 21 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसके अलावा, 01028 गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 16, 18, 20, 22 व 23 जुलाई को, 05326 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर विशेष गाड़ी 19 को, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक, 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक 17 को कैंसिल रहेगी। इसी तरह, 15068 बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर वीकली 19 को, 01025 दादर सेंट्रल बलिया स्पेशल 15, 17, 19 व 22 जुलाई को, और 01026 बलिया-दादर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 17, 19, 21 व 24 जुलाई को कैंसिल रहेगी।

ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी

07651 जालना-छपरा 10 जुलाई को 2.45 घंटे, 12166 गोरखपुर-मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट 12 जुलाई को 40 मिनट, 12533 पुष्पक एक्सप्रेस 12 जुलाई को 15 मिनट, 22130 तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 व 10 जुलाई को आधे घंटे रोककर चलाई जाएगी। 22177 महानगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 व 11 जुलाई को क्रमशः ढाई और दो घंटे, 22538 कुशीनगर एक्सप्रेस 9 व 11 जुलाई को डेढ़ घंटे रोककर चलाई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी से चंडीगढ़ और कटरा के लिए चलेंगी ट्रेनें :- माता वैष्णो देवी दरबार जाने में यात्रियों को मिलेगी सहुलियत, जानें टाइम टेबल और रूट

स्टेशन से देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर 11055 गोदान एक्सप्रेस 22 जुलाई को तीन घंटे, 11061 पवन एक्सप्रेस 22 जुलाई को एक घंटे, और 15182 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जुलाई को दो घंटे देरी से चलेगी।

Jamuna college
Aditya