RS Shivmurti

पहाड़ों में मिली चटक धूप लोगों ने ली राहत की सांस

खबर को शेयर करे

उत्तराखंड।पहाड़ों में मानसून की बरसात में काफी कोहरा मचा दिया था लगातार हो रही बरसात के चलते जो यहां का जल जीवन था वह जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो चला था लेकिन आज जब अचानक पहाड़ों में चटख धूप खिली नजर आई तो ऐसे में लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस आज के दिन में जरुर ली है। बता दे की लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले सारे उफान पर आ चुके थे जगह-जगह बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बाधित हो रहा था जिसका असर चार धाम की यात्रा पर भी पढ़ रहा था,, यहां तक की कई ग्रामीण इलाकों में पैदल आवाजाही वाले रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो चले थे ग्रामीण इलाकों की सड़कों में बरसात का पानी जमा हो रहा था जिसके चलते सड़कों में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा था। काफी परेशानियों की मार लगातार ग्रामीण इलाकों के लोग झेल रहे थे, लेकिन जब आज अचानक पहाड़ों में कई दिनों के बाद सूरज देवता के दर्शन हुए और ऐसे में पहाड़ भी दूर से ही देखने पर बेहद खूबसूरत नजर आए,

RS Shivmurti

हालांकि पहाड़ में आज मौसम साफ हो चला है लेकिन इसके बावजूद भी थोड़ी बहुत ठंड जरुर महसूस की जा रही है।

रिपोर्ट-नवीन सिंह भंडारी

इसे भी पढ़े -  सिक्किम के राजभवन में त्रिदिवसीय शिव मंदिर पुनर्नवीकरण व सुंदरीकरण महोत्सव का तीन दिनी आयोजन
Jamuna college
Aditya