RS Shivmurti

शिवगंगा में DRI ने छापेमारी कर सोना किया बरामद

खबर को शेयर करे

वाराणसी में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने शिवगंगा एक्सप्रेस में छापा मारकर 3 किलो सोना, सोने के गहने, और 1 लाख रुपये नकद बरामद किए। पंजाब के गुरुतेग बहादुर नगर निवासी प्रदीप कुमार सूरी को गिरफ्तार किया गया, जिसने तस्करी का सोना बनारस से पंजाब ले जाने की योजना बनाई थी।

RS Shivmurti

DRI को सूचना मिली कि प्रदीप सोना तस्कर है और वह बनारस में है। इसके बाद टीम ने बनारस स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेनों की जांच शुरू की। शिवगंगा एक्सप्रेस के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 17 नंबर बर्थ पर बैठे युवक से पूछताछ करने पर उसका नाम प्रदीप सूरी निकला। तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलो 176 ग्राम विदेशी सोना, सोने के गहने और 1 लाख रुपये बरामद हुए।

प्रदीप को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ अभियोजन की दलील के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अब DRI तस्कर के नेटवर्क की जांच में जुटी है। बरामद सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ 66 लाख रुपये से अधिक है।

इसे भी पढ़े -  29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी जिले के रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे
Jamuna college
Aditya