CTET एग्जाम के दौरान एक सॉल्वर पकड़ा गया

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा.

वाराणसी में CTET एग्जाम के दौरान एक सॉल्वर पकड़ा गया, जो किसी और की जगह परीक्षा दे रहा था। शक होने पर अधिकारियों ने उसका आधार कार्ड और बायोमीट्रिक चेक किया, जो फर्जी निकला। सॉल्वर ने बताया कि वह मैनपुरी के एक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था और इसके लिए उसे 20 हजार रुपये मिले थे।

मामला वाराणसी के चितईपुर इलाके का है, जहां न्यू आइडियल इंग्लिश स्कूल में CTET परीक्षा चल रही थी। तेज बारिश के बीच एक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और फर्जी आधार कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर गया। परीक्षा शुरू होने से पहले अधिकारियों को उस पर शक हुआ। जब बायोमीट्रिक चेक किया गया तो यह फर्जी निकला।

सॉल्वर का आत्मविश्वास कम होने और हिचकिचाने पर अधिकारियों ने उसका आधार कार्ड और बायोमीट्रिक दोबारा चेक किया। यह मिलान नहीं हुआ, जिससे फर्जीवाड़ा स्पष्ट हो गया। अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

चितईपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सॉल्वर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन कॉलेज प्रशासन की तहरीर पर पुलिस FIR दर्ज करेगी।

इसे भी पढ़े -  दशाश्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक ने किया काली पूजा की तैयारियों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
Shiv murti
Shiv murti