RS Shivmurti

लगातार आ रहा है ऊंची पहाड़ियों से जबरदस्त मलबा पगनो गांव की तरफ, लोगों में खौफ

खबर को शेयर करे

उत्तराखंड-नवीन सिंह भंडारी. जोशीमठ ब्लॉक का पगनो गांव विगत कई वर्षों से दरार एवं भूस्खलन का दंश झेल रहा है आपको बता दें कि लगातार आजकल पहाड़ों में मानसून की बरसात हो रही है जिस कारण एक बार फिर से मानसून की बरसात पगनो गांव के लिए मुसीबत बन चुकी हैं, इस गांव में लगातार ऊंची पहाड़ियों से जबरदस्त मालवा गांव के निकट पहुंच रहा है जिसके चलते पूरे गांव को काफी खतरा बना हुआ है। बड़ी बात तो यह है कि पिछले वर्ष अगस्त माह में पगनो गांव में कई परिवारों के आशियाने , गाय के गोसाले, मंदिर मठ ,दुकान, रास्ता मुख्य सड़क, बच्चों का प्राइमरी विद्यालय, सब कुछ तबाह हो गया। आज भी पूरा गांव डर के साए में जी रहा है पूरे गांव में सन्नाटा पसर चूका है चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ठीक ऊपर से पहाड़ियों से हर दिन जबरदस्त मालवा पहुंच रहा है जिस मालवा के साथ साथ सांप बिच्छू भी बह कर आ रहे हैं। जिस कारण ग्रामीणों में काफी खौफ बना हुआ है।

RS Shivmurti

ग्रामीणों का यह तक कहना है कि अभी शुरुआती बरसात है और अभी बरसात के दो माह और बाकी हैं और अगर जल्द कुछ कार्रवाई नहीं होती है तो कभी भी ग्रामीणों के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।। बता दे की शासन और प्रशासन की टीम पगनो गांव पहुंची जहां पर प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से मुलाकात करी और ग्रामीणों की जन समस्याओं को भी सुना।

इसे भी पढ़े -  आगरा में धूल भरी आंधी से दहशत में लोग
Jamuna college
Aditya