RS Shivmurti

बद्रीनाथ धाम में बहने वाली अलकनंदा नदी का जलस्तर हुआ कम

खबर को शेयर करे

नवीन सिंह भंडारी।चारों धामों मैं सर्वश्रेष्ठ धाम कहा जाता है भगवान बद्री विशाल जी के धाम को जिस भगवान बद्री विशाल जी के धाम के कपाट मात्र 6 महीना के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं। और आपको बता दें कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम में एक ऐसी नदी बहती है अलकनंदा नदी जो अलकनंदा नदी भगवान बद्री विशाल जी के चरणों से होकर गुजरती है । बता दे कि पिछले दिनों भगवान बद्री विशाल जी के धाम में बहने वाली अलकनंदा नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा था जिसके चलते भगवान बद्री विशाल जी के धाम में काफी अफरा तफरी का माहौल तैयार हो गया था। लेकिन अब अलकनंदा नदी का जलस्तर बहुत कम हो चुका है और ऐसे में स्थानीय लोगों से लेकर तीर्थ यात्रियों ने काफी राहत की सांस ली ।

RS Shivmurti

बताया जा रहा है कि भगवान बद्री विशाल जी के धाम में जैसे ही गर्मी अधिक महसूस होने लगती है और ऐसे में ऊंची चोटियों में पड़ी बर्फ पिघलना शुरू हो जाता है जिसके चलते अलकनंदा का जलस्तर तेज हो जाता है, आपको बता दें कि आजकल पहाड़ों में मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है लेकिन इसके बावजूद भी अलकनंदा का जलस्तर नहीं बढ़ रहा है और ऐसे में पूरे बद्री पुरी में एक बार फिर से खुशी की लहर बनी हुई है।।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी से चंडीगढ़ और कटरा के लिए चलेंगी ट्रेनें :- माता वैष्णो देवी दरबार जाने में यात्रियों को मिलेगी सहुलियत, जानें टाइम टेबल और रूट
Jamuna college
Aditya