magbo system

Editor

महिला ने दबंगो पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप

न्यूज़ डेस्क- सोनाली पटवा. अलीनगर थाना क्षेत्र के भरछा तलपरा की मधु बिंद ने डीएम के सामने आत्मदाह की कोशिश की। उसका आरोप है कि उसके ससुर को 45 साल पहले मिली आठ बिस्वा पट्टा की जमीन पर एक दबंग काश्तकार ने कब्जा कर लिया और पक्का निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। मधु पिछले दो वर्षों से तहसील कार्यालय के चक्कर काट रही थी लेकिन किसी अधिकारी ने उसकी मदद नहीं की। तहसीलदार ने उसका प्रार्थना पत्र फेंक दिया और नायब तहसीलदार तथा तत्कालीन लेखपाल ने विरोधी से पैसे लेकर बाउंड्री करवा दी। वर्तमान लेखपाल भी दबंगों से मिल गए।

VK Finance

जब मधु को पता चला कि डीएम तहसील में हैं तो वह अपनी फरियाद लेकर पहुंची, लेकिन नायब तहसीलदार ने उसे डीएम से मिलने नहीं दिया। मधु ने खुद पर डीजल उढ़ेल लिया और आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। तहसील में खलबली मच गई। डीएम के आदेश पर एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विपक्षी द्वारा की गई बाउंड्री को गिरा कर कब्जा हटा दिया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment