RS Shivmurti

वाराणसी में दरोगाओं का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर: वरुणा में 26 और गोमती जोन में 18 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला

खबर को शेयर करे

न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा. वाराणसी में शुक्रवार को वरुणा और गोमती जोन में दरोगाओं का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुआ। अधिकारियों ने विभिन्न थानों और चौकियों पर दरोगाओं की जिम्मेदारी बदली। वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने 26 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला, वहीं गोमती जोन में डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने 18 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला। इस ट्रांसफर में युवाओं को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है।

RS Shivmurti

वरुणा जोन में चौकी प्रभारी बने दरोगा

वरुणा जोन के डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने अजीत कुमार मिश्रा को चांदमारी चौकी प्रभारी बनाया। प्रभाकर सिंह को कैथी, मनोज राजपूत को तरना, और गौरव कुमार मिश्रा को कचहरी चौकी प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी। अनुज कुमार शुक्ला को लोहता कस्बा, सुमित पांडे को अकेलवा, पवन कुमार को लहरतारा, शैलेंद्र कुमार को सरायमोहना सारनाथ, विशाल सिंह को कोटवा, राहुल सिंह को मढौली, और राजदर्पण तिवारी को भदवर रोहनिया चौकी प्रभारी बनाया गया।

इसके अलावा, मो. परवेज को गिलट बाजार, मनीष कुमार चौधरी को चांदपुर, राजेश कुमार दुबे को फुलवरिया, जितेंद्र कुमार को मोहनसराय, अमित सिंह को कस्बा मंडुवाडीह, और राहुल कुमार सिंह को कांशीराम आवास चौकी प्रभारी बनाया गया। एसआई सुरेंद्र शुक्ला को अर्दली बाजार, सूर्य प्रकाश पांडे को नदेसर, मानवी शुक्ला को जिला जेल चौकाघाट, और सत्यम तिवारी को BLW चौकी का चार्ज दिया गया।

लापरवाह दरोगाओं का तबादला

डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने लापरवाह दरोगाओं से चौकी का चार्ज छीनकर उन्हें थानों पर तैनात किया। इसमें पवन कुमार पाठक को कचहरी चौकी से हटाकर थाना पर्यटक पर, सत्यप्रकाश यादव को अकेलवा से थाना मंडुवाडीह पर, जमुना तिवारी को फुलवरिया चौकी से हटाकर शिवपुर थाने पर, टुन्नू सिंह को लोहता से चौबेपुर और अतुल कुमार मिश्रा को नदेसर चौकी से हटाकर थाना कैंट पर तैनात किया गया।

इसे भी पढ़े -  देवी पाटन मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया दर्शन-पूजन

गोमती जोन में चौकी प्रभारी बने दरोगा

गोमती जोन के डीसीपी मनीष कुमार शांडिल्य ने राजेश कुमार मौर्या को चौकी प्रभारी धौकलगंज, जगदंबा सिंह को कछवारोड़, एसआई नंदलाल को बाबतपुर, आयुष ओझा को कठिरांव, कृष्ण कुमार वर्मा को औद्योगिक नगर फूलपुर, विवेकानंद द्विवेदी को चौकी प्रभारी जंसा बनाया। स्नेहलता शुक्ला को परमपुर, अविनाश कुमार सिंह को कस्बा राजातालाब, पवन कुमार यादव को खजुरी, और अनिकेत श्रीवास्तव को कालिकाधाम कपसेठी चौकी प्रभारी बनाया गया।

इसके अलावा, संदीप कुमार पांडेय को बाबतपुर से थाना बड़ागांव, गौरव उपाध्याय को धौकलगंज से मिर्जामुराद, कौशल कुमार सिंह को जंसा से राजातालाब थाना भेजा गया। संदीप कुमार सिंह को फूलपुर से कपसेठी, मंदीप कुमार मिश्रा को सिंधौरा से फूलपुर, पवन यादव को फूलपुर से जंसा भेजा गया। दरोगा दीपक कुमार श्रीवास्तव और अजय कुमार गौंड को फूलपुर से पुलिस लाइन रवाना किया गया।

इस व्यापक ट्रांसफर से युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे पुलिस व्यवस्था में नए ऊर्जा और बदलाव की उम्मीद है।

Jamuna college
Aditya