पहले आओ-पहले सोलर पम्पों पाओं

खबर को शेयर करे

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी0एम0 कुसुम) योजनान्तर्गत जनपद के कृषक भाईयों को 6अनुदान पर सोलर पम्प पाने का स्वर्णिम अवसर उपलब्ध है। विभिन्न क्षमता के जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 580 के सापेक्ष 59 लाभार्थियों के बुकिंग को कन्फर्म कर दिया गया है तथा विभिन्न क्षमता के 521 अवशेष सोलर पम्पों की बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ है।
 योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का कृषि विभाग की विभागीय पोर्टल (http://agriculture.up.gov.in) पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।
 अनुदान पर सोलर पम्प की ऑनलाइन बंकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट (http://agriculture.up.gov.in) पर ‘‘अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुकिंग करें‘‘ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जायेगी।
 सोलर पम्प ऑनलाइन बुकिंग के समय टोकन मनी रू0 5000.00 (रूपया पॉच हजार मात्र) ऑनलाइन जमा की जायेगी।
 बुकिंग कन्फर्म होने के उपरान्त कृषक के पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा तद्पश्चात अवशेष कृषक अंश विभागीय वेबसाइट (http://agriculture.up.gov.in) पर चालान जनरेट कर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना होगा।
यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा अन्य किसी प्रकार की कोई भी धनराशि जमा करने हेतु कृषक को फोन किया जाता है तो कृषक भाई इसे संज्ञान मे न लें। अधिक जानकरी के लिए कलेक्ट्रीफार्म, चॉदपुर स्थित कार्यालय उप कृषि निदेशक वाराणसी मे सम्पर्क कर सकते है।

सोलर पम्प लगवाएं, कृषि लागत में कमी पाएं।

(ए0के0 सिंह)
उप कृषि निदेशक,
वाराणसी

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया
Shiv murti
Shiv murti