


3 दिन बाद फिर ठंड बढ़ेगी, धुंध छाएगी; बरेली का पारा सबसे कम रिकॉर्ड~~~~

दिसंबर में यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार देर रात वाराणसी में रिमझिम बारिश हुई। वहीं, गुरुवार सुबह प्रयागराज में बरसात हो रही है। इससे यहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई। वहीं, लखनऊ में भी गुरुवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। लखनऊ में भी मौसम का कुछ ऐसा ही हाल रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मिचौंग साइक्लोन के असर से यूपी में बारिश का दौर तकरीबन थम गया। हालांकि, बादल छाए रहेंगे। इससे धूप की तपिश कम होगी। रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह प्रयागराज, अमेठी, प्रतापगढ़, कुंडा, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़ में बारिश की संभावना है।