प्रभारी एसएसपी यूपीएसटीएफ विशाल विक्रम सिंह की टीम को मिली एक और बड़ी सफलता

खबर को शेयर करे

लखनऊ

प्रभारी एसएसपी यूपीएसटीएफ विशाल विक्रम सिंह की टीम को मिली एक और बड़ी सफलता

यूपी एसटीएफ की आगरा व कानपुर यूनिट को मिली संयुक्त रूप से सफलता

अन्तर्राज्यीय स्तर पर पंजाब के लुधियाना से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ले जाने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किए गए

गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई

मूल रूप से थाना क्षेत्र बथुआ कला, सुल्तानपुर के निवासी मो0 साहिल व मो0 तसलीम यूपीएसटीएफ के हत्थे चढ़े

शराब तस्करों के पास से लगभग 41 लाख कीमत की 550 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब “इम्पीरियल ब्लू” बरामद की गई है

साथ ही एक ट्रक यूपी 13 टी 7075, 1 बिल्टी, 2 एटीएम कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 डीएल व 4000 रुपए नकद बरामद किया गया है

शराब तस्करों की गिरफ्तारी चिल्ली मोड, घाटमपुर रोड, थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर से 06-12-2023 को लगभग शाम 7 बजे हुई है

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जहानाबाद, जनपद फतेहपुर में मु0अ0सं0 288/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  प्रवर्तन दल की कार्यवाही से व्यापारियों में अफरा तफरी का माहौल।
Shiv murti
Shiv murti