RS Shivmurti

नेग लेने गए किन्नरों से पड़ोसियों ने की मारपीट

खबर को शेयर करे

वाराणसी।रोहनिया क्षेत्र में एक घर में नेग लेने गयी किन्नरों का पड़ोसियों से इस कदर विवाद हुआ कि मामला मारपीट में बदल गया। इससे आक्रोशित किन्नरों ने रोहनिया थाने पर अर्धनग्न प्रदर्शन किया।

RS Shivmurti

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर चौकी अंतर्गत बसंत पट्टी गांव में फागु राजभर के यहां पांच जून को शादी थी शादी के बाद सभी कहीं गए हुए थे जब आए तो किन्नरों को बुलाकर अपने यहां किन्नरों से सोहर गीत गवाया व उन्हें पांच हजार रुपये भी दिए नेग लेने के बाद सभी किन्नर लौट रहे थे, कि किन्नरों से फागू के पड़ोसी जयप्रकाश राजभर कुलदीप राजभर व गीता राजभर सहित दो अज्ञात लोगों से कहासुनी हो गयी, मामला इतना तूल पकड़ा कि मारपीट की नौबत आ गयी। किन्नर प्रदर्शन करने लगे व डायल 112 को सूचित किया ।जयप्रकाश मनीष कुलदीप गीता व एक अन्य लाठी डंडे व खुरपी से मारपीट करते नजर आए मारपीट में किन्नर पक्ष से रंजन माही आकांक्षा तो दूसरे पक्ष से जयप्रकाश गीता व कुलदीप घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई थाने पर कार्यवाही ना होता देख
किन्नर थाने के मुख्य गेट के सामने पुरानी जीटी रोड पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करने लगे जिस कारण पुरानी जीटी रोड लगभग 30 मिनट के लिए जाम रहा काफी मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ वही किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान खान ने बताया कि हमारी जिंदगी सिर्फ नेक के ही भरोसे चलती है ना तो सरकार हमारे लिए कोई नौकरी देती है और ना ही समाज हमें अपने साथ उठने बैठने देता है हम सभी का एकमात्र नेग ही सहारा है जिसे हम खुशी के वक्त ही लेने जाते है और आज लेने गए और जिनके यहां लेने गए उनसे कोई मारपीट नहीं हुई उनके मनबढ़ पड़ोसी आकर हम सभी से गली गलौज मारपीट कर, गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। किन्नरों के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।

इसे भी पढ़े -  लोहता में युवक ने वरुणा नदी में लगाई छलांग, एंडीआरएफ की टीम तलास में जुटी
Jamuna college
Aditya