


संतकबीरनगर : प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद ब्रजेन्द्र कुमार पटेल के नेतृत्व मे आज दिनांक 07.12.2023 को उस्का खुर्द से 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त 1. जयशंकर पाण्डे उर्फ नागा पाण्डेय पुत्र दानिका पाण्डेय निवासी ग्राम बनियाबारी थाना कोतवाली कोतवाली , चन्दन चौधरी पुत्र मुन्नीलाल चौधरी निवासी ग्राम केकरहहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद , राजेन्द्र दुबे पुत्र स्व0 रामउजागिर दूबे निवासी ग्राम मनियरा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को एक सब्बल, एक पेचकस, 1 छैनी, 01 पिलास, 2 रिंच, 1 चाभी का गुच्छा, 1 हथौड़ा के साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0स0 1176/2023 धारा 401 भादवि पंजीकृत कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।खलीलाबाद कोतवाली पुलिस के पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी का एक संगठित गिरोह है हम लोग आपस में योजना के अनुसार अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियानवी लाभ के लिए चोरी / नकबजनी करते है तथा चोरी में मिले हुए सामान को बेचकर मिले पैसों को आपस में बाँट लेते है।हम लोग दिन में घूम टलहकर रेकी कर चोरी हेतु मकान को चिन्हित कर लेते हैं तथा रात मे किसी जगह पर इकट्ठा होकर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं जिससे हमारा जिविकोपार्जन चलता है आज हम लोग एक मकान में चोरी करने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे ।
