RS Shivmurti

गांव के गंदे पानी की बहने को लेकर गांव में तनाव

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिर्जापुर।विकासखंड नारायणपुर के ग्राम सभा भोर मार माफी में गंदे पानी के बहने को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है गांव के किसान दिनेश मिश्रा के चक् में गांव का गंदा पानी जाने के कारण उनके फसले बर्बाद हो रही थी। जिसको लेकर उन्होंने खेत से सटे चैंबर को फिलहाल में ढक दिया है। इसी विषय को लेकर गांव में तनाव का माहौल बन गया प्रधान पुत्र सुभाष गुप्ता का कहना है कि मैं अपने बजट के अनुसार कार्य कर रहा हूं गांव में नक्शा में पानी बहने हेतु नाली का निर्माण कराया था जिसे रोक दिया गया है वही ग्रामीणों ने किसी भी प्रकार के अवरोध न होने की मांग की

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  डॉक्टर से मंगवा लीजिए इस्टीमेट, सरकार देगी इलाज का पैसा : सीएम
Jamuna college
Aditya