वाराणसी। रविवार देर शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बनारस के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया। इस बदलाव के तहत 13 थानों के इंचार्ज सहित 22 दारोगाओं का ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही दशाश्वमेध और शिवपुर थाना प्रभारी एवं दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। रविवार की दोपहर दशाश्वमेध थानाक्षेत्र में बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर तीन लोगों को घायल कर दिया था, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि किसी भी वक्त थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई हो सकती है।