जाबली, हिमाचल प्रदेश में बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड का दीर्घकालीन प्रशिक्षण शिविर कैंप फायर के साथ सम्पन्न
प्रमुख के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार के मार्गदर्शन एवं कुशल नेतृत्व में बनारस रेल इंजन कारखाना सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड का दीर्घकालीन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर जावली, हिमाचल प्रदेश में आज दिनांक 29 जून 2024 को उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र जाबली में बिग्रेड सदस्यों द्वारा प्रस्तुत शानदार आकर्षक परेड एवं सलामी, कैंप फायर के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बनारस रेल इंजन कारखाना के जनसंपर्क अधिकारी एवं शिविर प्रबंधक श्री राजेश कुमार रहें । कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिगेड द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण कर किया गया। ब्रिगेड के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री कुमार ने सर्वप्रथम सेंट जॉन्स एंबुलेस ब्रिगेड द्वारा प्रस्तुत बचाव प्रदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण व अन्य कार्यों की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की पीड़ित मानवता की सेवा करना ही ब्रिगेड का मुख्य कर्तव्य है। इस दीर्घकालीन प्रशिक्षण शिविर में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के बचाव हेतु प्रैक्टिकल व थ्योरी की ट्रेनिंग व्यस्ततम शेड्यूल के साथ दी गई जो सभी ब्रिगेड सदस्यों के लिए बेहद उपयोगी रही।
निरीक्षण के दौरान ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा संकटकाल में पीड़ित लोगों का प्राथमिक उपचार करना तथा दुर्घटना स्थल से घायलों एवं पीड़ितों को चिकित्सा उपचार एवं स्वास्थ्य में उन्नति हेतु चिकित्सालय अथवा सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न विधियों जैसे स्ट्रेचर ड्रिल, त्रिहत्था आसन, फोर एंड आफ्ट विधि, फायर मैन लिफ्ट तथा मानव बैसाखी आदि के साथ ही साथ पीड़ित व्यक्ति को सी पी आर द्वारा कृतिम श्वास देने आदि का सफलतापूर्वक अभ्यास किया गया साथ ही ब्रिगेड के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं बृहद रूप से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण भी किया। जिसको स्थानीय आमजन व दर्शकों द्वारा बहुत ही सराहा गया।
कार्यक्रम में शिविर प्रबंधक एवं जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सेंट जॉन एंबुलेंस बिग्रेड के क्रिया-कलापों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया।
शिविर में एंबुलेंस अधिकारी श्री एच. एन. सिंह एवं श्री राजकुमार पटेल द्वारा परेड सहित राहत बचाव कार्यों का प्रशिक्षण एवं श्री शंभू डे ,श्रीमती रजनी, श्री एस.के. पांडेय, श्री नवल किशोर द्वारा थ्योरी का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के दौरान ब्रिगेड के सदस्यों को नौ टीमों में गठित कर आपस में प्रतियोगिता कराया गया।
शिविर में सर्वश्रेष्ठ क्रियाकलाप हेतु मोहम्मद अब्बास अली एवं सर्वश्रेष्ठ कैंपर्स का अवार्ड श्री कमलेश को दिया गया।
शिविर में मुख्य रूप से कर्मचारी परिषद सदस्य सर्वश्री नवीन सिन्हा, बिग्रेड सदस्य प्रेम कुमार झा,श्याम लाल यादव,घनश्याम, मृत्युंजय सिंह, सुशील त्रिपाठी, दीपक, अनुपम,मुकेश झा, जीतेंद्र सिंह, आशीष शर्मा,मनीष मिश्रा, संजय मौर्य, भानु प्रताप, राम सिंह, रंग बहादुर, मुन्ना रजक सहित अन्य ब्रिगेड के लगभग 54 सदस्यों ने शिविर में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पुर्ण किया। अंत में कैंप फायर के साथ शिविर समापन की घोषणा की गई।
*राजेश कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी