मां ने डांटा…तो 7वीं की छात्रा ने किया सुसाइड:

खबर को शेयर करे

दादी की साड़ी से लगाया फंदा, पढ़ने में कमजोर थी परिवार की इकलौती संतान
~~~~~~
झांसी में 7वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। वह पढ़ने में कमजोर थी। मां ने स्कूल जाने के लिए डांट लगाई तो दादी की साड़ी से फंदा बनाकर लटक गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का नाम रौनक रायकवार था। वह महानगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला की रहने वाली थी।

स्कूल न जाने पर मां ने डांटा था

चचेरे भाई आकाश रायकवार ने बताया, रौनक (16) अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी। वह पंडित वासुदेव स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसकी मां आशा देवी घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करती है, जबकि पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं।
रौनक पढ़ाई में कमजोर थी, इसलिए मंगलवार को वह स्कूल नहीं गई। इसको लेकर मां आशा ने उसे डांट दिया। इसके बाद मां रोज की तरह अपने काम पर चली गई, जबकि पिता भी घर से बाहर गए थे।

इसे भी पढ़े -  सर्वोच्च न्यायालय ने अनुच्छेद 370 पर अपने फैसले में भारत की संप्रभुता और अखंडता को बरकरार रखा है : नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
Shiv murti
Shiv murti