magbo system

आकाशीय बिजली से महिला की मौत ,दो घायल

सूरजपुर – मऊ।
दोहरीघाट विकास खण्ड क्षेत्र के रसूलपुर न्याय पंचायत अन्तर्गत बैरमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक अधेड़ महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप घायल हो गए।


मिली जानकारी के अनुसार बैरमपुर निवासी मीना देवी पत्नी स्व: अच्छेलाल मौर्य 45 वर्ष दोपहर करीब 3 बजे अपने खेत में निराई गुड़ाई का कार्य कर रही थी कि अचानक आसमान से 30 गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके कारण खेत में काम कर रही मीना देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई ।बगल के खेत में काम रही बसन्ती देवी 40 पत्नी रामबिलास मौर्य एवं रजनीकांत मौर्य12 वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। घटना के उपरांत स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर आकाशीय बिजली से घायल बसन्ती देवी एवं रजनीकांत को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मीना देवी की हुई मृत्यु के कारण उनके पुत्र सचिदानंद मौर्य एवं सत्यानंद मौर्य और उनकी पुत्री रंजना मौर्य का रो-रो कर बुरा हाल है अकस्मात हुई इस घटना से परिवार सहित पूरा गांव मर्माहत हैं।

खबर को शेयर करे