Editor

गुटखा कंपनी के सेल्समैन-चालक से 7.50 लाख डकैती का प्रयास:

Breaking news, Breaking news today, Lucknow, Lucknow breaking news, Lucknow khabar, Lucknow news, Today news, Today's news, गुटखा कंपनी के सेल्समैन-चालक से 7.50 लाख डकैती का प्रयास

बाइक सवार छह बदमाशों ने सरेराह चलाई गोलियां, पुलिस ने FIR के बाद दो संदिग्ध दबोचे
~~
वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा में मंगलवार को बाइक सवारों ने डकैती की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। सरेराह गुटखा कंपनी व्यापारी के चालक और उसके सेल्समैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों की फायरिंग में गुटखा कंपनी के चालक पर फायरिंग की, वह बाल बाल बच गया। रेकी के बाद कार में मौजूद 7.35 लाख की डकैती का प्रयास विफल हो गया। गुटखा कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास और डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया। उधर, पुलिस ने मंगलवार रात मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment