Editor

कांग्रेस के युवराज अब बन गए यमराज, कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर बरसे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, कांग्रेस के युवराज अब बन गए यमराज

वाराणसी। 5 राज्यों के चुनाव में तीन राज्यों में मिली जीत से बीजेपी के नेताओं में उत्साह का माहौल है। बीजेपी लगातार इस जीत के बाद विपक्ष और कांग्रेस पर हमलावर है। इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कांग्रेस, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ INDIA गठबंधन पर जमकर जुबानी हमला किया। वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया के सवालों के जवाब में अश्वनी चौबे ने कांग्रेस के युवराज यानी राहुल गांधी को यमराज तक बता डाला।

डीएमके के सांसद द्वारा बीजेपी के जीत को गौमूत्र वाले राज्य में जीत का बयान देने पर अश्वनी चौबे ने कहा कि सनातन को गाली देने वाले लोगो के मुंह पर आधा तमाचा लगा है। जब कुछ दिनो के बाद पूरा तमाचा लगेगा तो यह अभी आधा शांत हुए तब पूरा शांत हो जाएंगे। जो लो गौ, गंगा,गीता और गायत्री का अपमान करेगा उसे देश कभी माफ नहीं करेगा।

अश्वनी चौबे ने कहा कि जी इंडी ठगबंधन है, उसके फूफा जी ( नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री का सपना लेकर चले थे। फूफा जी अब कोप भवन में चले गए है। अब उनके लोग कह रहे है कि फूफा जी को स्थान मिलना चाहिए और फूफा जी को कांग्रेस पर दवाब बनाना चाहिए। इन सारे लोगो ने कांग्रेस की गोद में बैठकर कांग्रेस को बर्बाद किया है।

अश्वनी चौबे ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस के युवराज यमराज बन गए है।राहुल गांधी को यही कहूंगा कि युवराज अब यमराज बनना छोड़ दो।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment