पत्नी-2 बच्चों की हत्या कर डॉक्टर ने दी जान:

खबर को शेयर करे

रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री के सरकारी आवास में मिले चारों शव, दो दिन से बंद था घर
~~
रायबरेली के लालगंज स्थित मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में तैनात डॉक्टर ने पत्नी, बेटा और बेटी की हत्या करके सुसाइड कर लिया। कोच फैक्ट्री कैंपस में बने सरकारी आवास में चारों के शव बरामद हुए हैं। डॉक्टर का शव फंदे पर लटका हुआ था, जबकि पत्नी, बेटी और बेटे के शव बेड पर पड़े हुए थे।
मंगलवार रात को वारदात का खुलासा तब हुआ जब आवास का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई। दरअसल, दो दिन से घर से बाहर कोई नहीं निकला था। ऐसे में शक होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहले काफी देर दरवाजा खटखटाया। बाद में दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां नेत्र सर्जन डॉ. अरुण सिंह (45), पत्नी अर्चना, बेटी अदीवा (12) और बेटा आरव (4) के शव मिले।

डॉक्टर ने हाथ की नस भी काटी

रायबरेली SP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर ऐसा लग रहा है कि डॉ. अरुण सिंह ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की। फिर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। डॉक्टर के हाथ में काटने के निशान भी हैं। कई जगह से उनकी नस कटी हुई है।
कमरे में नशे की दवा और इंजेक्शन बिखरे मिले हैं। प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि बच्चों को नशे की कुछ चीजें खिलाकर बेहोश किया गया। फिर किसी भारी चीज से उनके सिर में हमला करके हत्या की गई है। बाद में डॉक्टर ने अपनी नसों को काटने की कोशिश की। सफल नहीं होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इसे भी पढ़े -  आदमपुर में पाक्सो एक्ट के अन्तर्गत फर्जी मुकदमा लिखाये जाने के सम्बन्ध में वादिनी के विरूद्ध पंजीकृत हुआ मुकदमा
Shiv murti
Shiv murti