कई अफसरों पर घोटाले में कार्रवाई की तलवार लटकी, 15 साल में बांटे गए मुआवज़े की जांच कर रही SIT
अपात्रों को लगभग 100 करोड़ का बांटा गया मुआवज़ा, राजस्व बोर्ड की अध्यक्षता में बनाई गई थी सीट,
SIT ने नोएडा प्राधिकरण में डाला डेरा भूमि मुआवज़े घोटाले की फाइलें खंगालने पहुंची सीट,मुआवज़ा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच के दिए थे आदेश,अफसर कर्मचारियों ने घोटाले को दिया अंजाम, सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद जांच में आई तेजी,
प्राधिकरण की मिलीभगत से कागजातों में छेड़छाड़ कर फर्जी लोगों को मुआवजा दिया गया और अधिग्रहीत जमीन के बदले मिलने वाली छह फीसदी किसान आबादी के प्लॉट को षडयंत्र कर ग्राम तुस्याना से ग्राम तुगलपुर में स्थानांतरित कर दिया गया। जांच में कई अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इस कार्रवाई से प्राधिकरण में हड़कंप मच गया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुआवजा घोटाले को जांचने नोएडा प्राधिकरण पहुंची SIT,
Breaking news, Breaking news today, New delhi, New delhi breaking, New delhi breaking news, New delhi news, Today news, Today's news, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुआवजा घोटाले को जांचने नोएडा