RS Shivmurti

पेपर लीक के विरोध में फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी।आज, 21 जून 2024 को, प्रदेश और देश में लगातार हो रहे पेपर लीक के मामलों के खिलाफ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र सभा के जिला अध्यक्ष राहुल सोनकर के नेतृत्व में वारणसी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। सपाइयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

RS Shivmurti

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राहुल सोनकर, आयुष्मान चन्द्रवंशी, शुभम यादव, अनुराग यादव, निशु गोलू यादव, शिवा सोनकर, राजू गुप्ता, प्रिंस सोनकर, चंद्र प्रकाश मौर्य, अमन सोनकर, राकेश यादव, शुभम पाल, सिद्धार्थ सोनकर, विशाल सोनकर, और राज यादव सहित आदर्श सोनकर आदि शामिल रहे। छात्रों का कहना है कि पेपर लीक के मामलों से उनकी मेहनत और भविष्य दोनों खतरे में हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस और छात्रों के बीच हुई झड़प के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध जारी रखा और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले पर ठोस कदम उठाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

इसे भी पढ़े -  सुजानगंज में मिली महिला की हत्या की गई लाश क्षेत्र में फैली सनसनी।
Jamuna college
Aditya