सोनाली पटवा।दीनदयाल नगर(चंदौली)। डीडीयू जंक्शन जीआरपी ने गुरूवार पूर्वाहन 10:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 01 से एक महिला को दो झोले शराब के साथ पकड़कर जीआरपी थाने ले गए। जहाँ एक झोले को एक दीवान ने इशारे करके बाहर रखवा दिया वही उक्त महिला से गलियारे में खड़े होकर उससे कुछ बात कर जीआरपी के जवान महिला को छोड़ने ही वाले थे कि एक पत्रकार की नजर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने पहले तो पत्रकार से ही सवाल जबाब शुरू कर दिया और जब जान गये कि इसकी जानकारी उक्त पत्रकार को लग गई है तो उक्त महिला को हाजत में बैठा दिया। थाने के बाहर प्लेटफॉर्म पर रखे झोले को जीआरपी के जवान गायब कर देने के फिराक में लगे जरूर थे लेकिन पत्रकार द्वारा जब उस झोले की फोटो ली गई तो सिपाहियों ने उक्त झोले को भी थाने में पहुंचा दिया। इस बाबत जब जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोई महिला तस्कर शराब के साथ नहीं पकड़ी गई है। अगर जानकारी होगी या लिखा पढ़ी होगी तो बता दिया जायेगा मैं बाहर हूँ। हालांकि यह पूरा मामला स्टेशन पर लगे सीसी कैमरे में जरूर कैद हो गया होगा। अब देखना ये है कि जीआरपी क्या कार्रवाई करती है ?