NDRF के जवानों ने बेजुबान को कुएं से निकाला, गाय की बचाई जान

खबर को शेयर करे

NDRF के जवानों ने बेजुबान को कुएं से निकाला, गाय की बचाई जान

एनडीआरएफ वाराणसी की टीम आपदा के समय जन मानस की सहायता हेतू राहत-बचाव कार्य के लिए सदैव तत्पर रहती है लेकिन कभी यदि जीव-जंतुओं को बचाने की बात आती है तो मानवता के नाते अपने दायित्व को निभाते हुए एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अपनी सार्थक भूमिका निभाते है। इसी क्रम में आज एक घटना गांव मजीठिया, थाना लालपुर पांडेयपुर के अंतर्गत घटित हुई I जिसमें एक गाय 50-60 फिट गहरे कुएं में जा गिरी I कुआं खेतों के बीच में था जिसका बहुत समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा थाI जैसे ही गांव वालों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने गाय को निकालने का प्रयास किया, कुएं में जहरीली गैस होने के कारण स्थानीय लोग गाय तक पहुंच नहीं बना पा रहे थेI जिसके बाद जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई और घटना का संज्ञान लेते हुए चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दी गई I

एनडीआरएफ के उप महानिरिक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम को घटना स्थल पर बचाव कार्य के लिए निर्देशित कियाI घटनास्थल पर पहुंची टीम ने स्थिति का जायजा लिया। कुएं में गिरी गाय की स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए डीप डाइविंग सेट लगाकर, रोप रेस्क्यू के माध्यम से रेस्क्यूअर को नीचे उतारा गयाI अपनी जान जोखिम में डालकर एनडीआरएफ के रेस्क्यूअर ने गाय तक पहुंच बनाई और गाय को लगी चोटों को ध्यान में रखते हुए गाय को बाँधा और टीम ने रोप रेस्क्यू के माध्यम से सुरक्षित गाय को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस की मौजूदगी में गाय को गांव वालों को सौंपा गया।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एमएलसी ने मंदिर परिसर का झाड़ू लगाकर किया साफ सफाई

👇🏻👇🏻

Shiv murti
Shiv murti