RS Shivmurti

वाराणसी एयरपोर्ट पर खर्च होंगे 2,870 करोड़, नए टर्मिनल में दिखेगी काशी की संस्कृति, पोर्टिको में गूंजेंगे वेद मंत्र

खबर को शेयर करे

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुविधाएं और उसका स्वरूप अब बदलने वाला है। नए टर्मिनल का निर्माण और रनवे विस्तार के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट को देश के बड़े एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल किया जाएगा। इसके विस्तार के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 2,870 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।

RS Shivmurti

नए एयरपोर्ट भवन के पोर्टिको में वेद मंत्र लिखे जाएंगे। नए टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिरों के घाट और सारनाथ की झलक देखने को मिलेगी। पूरे भवन में काशी की ऐतिहासिक और पौराणिक धरोहर प्रदर्शित की जाएगी। काशी का यह एयरपोर्ट विश्व को प्राचीनता, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय संस्कृति का संदेश भी देगा।

एयरपोर्ट पर विभिन्न कलाकृतियाँ भारत की प्रगति का प्रतीक होंगी। इसमें टर्मिनल निर्माण और रनवे विस्तार शामिल हैं। नया स्वरूप विकसित देशों की तरह हाईटेक होगा, जिसकी खासियत होगी कि ग्लास से प्राकृतिक रोशनी या सूरज की रोशनी बढ़ाई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ - 11.13 लाख खराब विद्युत मीटर बदले जाएंगे…
Jamuna college
Aditya