शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज किराएदारों/कब्जेदारों द्वारा किये जा रहे भुगतान को केवल ऑनलाइन पोर्टल (https://enemyproperty.mha.gov.in/ eprentals/login) के माध्यम से जमा किए गए किराए को ही मान्य किया जाएगा
25 व 26 जून को वाराणसी जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित जनपद सभागार में कैंप का आयोजन किया गया है
उक्त दिनांक तक उपस्थित न होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
वाराणसी। मुख्य पर्येवक्षक, सीईपीआई कार्यालय, शत्रु सम्पत्ति, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक का कार्यालय, केन्द्रीय भवन अलीगंज, लखनऊ द्वारा भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक का कार्यालय, नई दिल्ली ने शत्रु सम्पत्तियों पर रह रहे किराएदारों द्वारा किये जाने वाले किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है। तत्क्रम में भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक ने यह निर्णय लिया है कि शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज सभी किराएदारों/कब्जेदारों द्वारा किये जा रहे भुगतान को केवल ऑनलाइन पोर्टल (https://enemyproperty.mha.gov.in/eprentals/login) के माध्यम से जमा किए गए किराए को ही मान्य किया जाएगा, इसके अलावा किसी अन्य माध्यम (कैश, बैंक ट्रान्सफर आदि) से भुगतान नहीं किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/प्रभारी अधिकारी शत्रु सम्पत्ति ने बताया कि शत्रु सम्पत्तियों पर रह रहे किराएदारों द्वारा किये जाने वाले किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है। शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज सभी किराएदारों/कब्जेदारों द्वारा किये जा रहे भुगतान को केवल ऑनलाइन पोर्टल (https://enemyproperty.mha. gov.in/eprentals/login) के माध्यम से जमा किए गए किराए को ही मान्य किया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य माध्यम (कैश, बैंक ट्रान्सफर आदि) से भुगतान नहीं किया जाएगा। 25 व 26 जून को जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित कैंप का आयोजन किया गया है। जनपद की सभी शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज किराएदारों/कब्जेदारों को निर्देशित किया है कि उक्त कैंप में आधार कार्ड (आवासित होने की स्थिति में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड), पैन कार्ड, शत्रु सम्पत्तियों से सम्बन्धित सभी प्रकार के दस्तावेज (कारनामा/कार्यालय आदेश/किराए की रसीद आदि) तथा पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म आदि अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर कैंप में भाग लें। बताते चलें कि इस कैंप का आयोजन पूर्व में 20 व 21 जून को अपरान्ह 2:00 बजे से जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित जनपद सभागार में आयोजित किया गया था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।