RS Shivmurti

राम मंदिर परिसर में चली गोली

खबर को शेयर करे

एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

RS Shivmurti

अयोध्या। राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। यह घटना बुधवार सुबह 5:25 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर परिसर में सुबह गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी सुरक्षाकर्मी दौड़कर मौके पर पहुंचे और देखा कि जवान को गोली लगी थी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

जवान की मौत से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। मृतक जवान की पहचान शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) के रूप में हुई है, जो अंबेडकरनगर के निवासी थे। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि यह आत्महत्या या हादसा हो सकता है। जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।

इसे भी पढ़े -  दो ट्रकों की जोरदार भिड़न्त, ड्राइवर व खलासी गंभीर रूप से घायल
Jamuna college
Aditya