RS Shivmurti

मारपीट कर घायल किया, 112 पर की शिकायत, नहीं आई पुलिस

खबर को शेयर करे

वाराणसी – राजातालाब थाना मरुई गांव की सुषमा शुक्ला ने राजातालाब थाने में शिकायती पत्र देकर अपने साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज करने की मांग की है। सुषमा देवी का कहना है कि उनके गांव के सचिन,साहिल,मोहित, उत्कर्ष, कमला अक्सर उनके साथ मारपीट करते हैं।इन विपक्षी लोगों ने तीसरी बार उनके घर पर चढ़कर और घर में घुसकर उनके और उनके पति राजेंद्र शुक्ल के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सुषमा देवी का मंगलसूत्र भी मारपीट करने वाले नोच ले गए। सुषमा देवी का कहना था कि उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी।लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। सुषमा का कहना था मंगलवार और बुधवार को राजातालाब थाने और जक्खिनी पुलिस चौकी का चक्कर लगा रही है लेकिन उनका मुकदमा नहीं दर्ज किया गया।सुषमा का कहना था कि पुलिस से मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो वे लोग इसकी शिकायत लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में करेंगे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने 1करोड़ 41 लाख रुपए की लागत की चार विभिन्न इंटरलॉकिंग मार्गों व नाली के कार्यो का शिलान्यास
Jamuna college
Aditya