पीएम मोदी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया
दर्शन पूजन के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहली बार काशी आये और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन पूजन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मंदिर के बाहर खड़े काशीवासियों ने हर हर महादेव के उद्घोष से प्रधानमंत्री का काशी में स्वागत किया।