RS Shivmurti

गोरखपुर से चौंकाने वाली खबर,

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गोरखपुर से चौंकाने वाली खबर,
सीएम के नाम का फर्जी पत्र भेजकर बुलंदशहर की महिला से फर्जीवाड़ा, नारी शक्ति विशेष पदाधिकारी पद की पीठ में शपथ के नाम पर बुलाया, जनता दर्शन में सीएम से शिकायत के बाद जालसाजी का केस दर्ज*

RS Shivmurti

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर के पत्र भेज कर बुलंदशहर की महिला को नारी शक्ति विशेष पदाधिकारी के रूप में शपथ लेने के लिए गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर बुलाया गया

गोरखनाथ मंदिर पहुंचने के बाद महिला ने पत्र दिखाया तब पता चला कि यह पत्र फर्जी है, महिला में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की

सीएम के निर्देश पर पत्र भेजने वाले कथित सचिव दिनेश चौधरी नाम के युवक के खिलाफ कैंट थाने में जालसाजी का केस दर्ज किया गया है

बुलंदशहर के शेखपुर रौरा की रहने वाली रीना चौधरी को नारी शक्ति मिशन 2024 के प्रधान सचिव दिनेश चौधरी के नाम से फर्जी पत्र भेजा गया, रीना को बताया गया की 30 नवंबर को दिन में 1:00 गोरखपुर के मठ कार्यालय पर शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित चार केंद्रीय व 7 राज्य कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में शपथ ग्रहण होगा

फर्जी पत्र के जरिए रीना को बताया गया की 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बुलंदशहर दौरे पर गए थे, उसी दौरान उनका नाम ब्लॉक की तरफ से भाजपा में विशेष जिम्मेदारी देने के लिए आया था लेकिन समय के अभाव में ऐसा नहीं हो पाया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही 30 नवंबर को इस जिम्मेदारी को ग्रहण करने के लिए बुलाया जा रहा है, पत्र में यह भी लिखा गया है कि विशेष जिम्मेदारी देने के लिए चर्चा 8 नवंबर 2023 को दिल्ली कार्यालय पहुंची थी, वहीं पर कार्यालय गोरखपुर मठ पर बैठक का निर्णय लिया गया, यह पत्र दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय से 9 नवंबर 2023 को भेजे जाने का जिक्र किया गया

इसे भी पढ़े -  PM ने सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण किया:

पत्र में मीटिंग और शपथ पत्र से लेकर प्रतिभोज तक का समय लिखा गया है, गोरखपुर के एसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला की शिकायत पर जालसाजी का केस दर्ज किया गया है, अब तक की जांच में यह पत्र पूरी तरह से फर्जी पाया गया, पत्र कहां से भेजा गया किसने भेजा है सभी पहलू पर जांच कर आरोपित पर कार्रवाई की जाएगी

Jamuna college
Aditya