Editor

कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली

कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में उपस्थित एनसीसी, के0बी0 कालेज, बिनानी कालेज, बसंत इंटर कालेज के छात्र-छात्राए एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं वे सब अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक है कि सर्वप्रथम मतदाता सूची में हमारा नाम जुड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने रैली के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि यदि आपका या दोस्तों पास पड़ोस के लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा नहीं है तो अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम अवश्य मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ आज भी बूथ पर बैठे हैं मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है सभी मतदाता जो अपनी 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं नाम जुड़वाएं जिससे कि आपके वोट से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो सके। इस अवसर प्रधानाचार्य के0बी0 कालेज, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छत भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव सहित एनसीसी, के0बी0 कालेज, बिनानी कालेज, बसंत इंटर कालेज के छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।

खबर को शेयर करे

2 thoughts on “कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना”

  1. I really like your blog.. very nice colors & theme. Did you design this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz respond as I’m looking to design my own blog and would like to find out where u got this from. many thanks

    Reply

Leave a Comment