RS Shivmurti

कुएं में उतराई मिली दो बहनों की लाशें

खबर को शेयर करे

नई दिल्ली चित्रकूट घर से लापता दो बहनों की लाश कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों बहने शुक्रवार को तड़के घर से लापता हो गई थी। रविवार सुबह घर के ही पास एक कुएं में दोनों बहनों की लाशें मिली। रिपोर्ट के अनुसार घर वालों ने शुक्रवार की शाम थाने पहुंचकर उनके गायब होने की शिकायत की थी‌। एक दिन बाद ही दोनों बहनों की लाश मिलने से घर में कोहराम मच गया। जानकारी में बताया गया कि चित्रकूट के नादिन कुर्मियान गांव निवासी दोनों लड़कियां जिनकी उम्र 22 और 18 वर्ष बताई गई है तड़के अचानक घर से गायब हो गई परिजनों के दिनभर खोजने पर भी जब दोनों बहने नहीं मिली तो परिजनों ने शाम को थाने पहुंचकर पुलिस को भी अवगत कराया। रविवार को सुबह करीब 10:00 बजे घर के करीब ग्रामीणों ने कुए में शव उतराया देखा तो परिजनों को अवगत कराया। परिजनों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव कुएं से निकलवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Jamuna college
Aditya