Latest Newsघने कोहरे के चलते वाराणसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आने वाले आधा दर्जन विमान निरस्त, तीन विमानों को किया गया डायवर्ट Editor2 December 2023 आधा दर्जन विमान 5 से 10 घंटे देरी से आए वाराणसी। विमान विलंबित होने के चलते एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर किया हंगामा, लाउंज की सीटें फुल, यात्रियों को बैठने को भी नहीं मिल रही जगह Editorखबर को शेयर करे