सहजनवा / गोरखपुर। सहजनवा कस्बे के वार्ड नंबर सात लुचुई में शुक्रवार सुबह 28 वर्षीय भाजपा नेता अजय राज तिवारी का उनके घर में फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें आत्महत्या के लिए एक महिला सहित तीन लोगों को भाजपा नेता ने जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तीनों के बारे में जांच शुरू कर दी है।सहजनवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात लुचुई निवासी 28 वर्षीय अजय राज तिवारी पुत्र स्व. सत्य प्रकाश तिवारी कस्बा में फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह भाजपा के स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया के सह संयोजक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। पत्नी सात माह की गर्भवती है इस लिए वह मायके गई है। घर पर अजय अकेला था। गुरुवार की रात से फोन नहीं उठने और सुबह भी फोन न उठने पर आस-पास के लोगों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो अजय का शव कुंडी में गमछा के सहारे लटक रहा था और पास में एक स्टूल भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा तलाशी के दौरान जेब में एक सुसाइट नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। उसके आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।
फंदे में लटकता मिला भाजपा नेता का शव
Breaking news, Breaking news today, Lucknow, Lucknow breaking news, , Lucknow news, Today news, Today's news, फंदे में लटकता मिला भाजपा नेता का शव