Editor

एडीजी प्रेम प्रकाश का डीपफेक वीडियो बनाकर ठगी

Breaking news, Breaking news today, Lucknow, Lucknow breaking news, Lucknow khabar, Lucknow news, Today news, Today's news

अब साइबर ठगों ने लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों के चेहरे का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। जिले के एक व्यक्ति व्यक्ति को भी ऐसे ही शिकार बनाया गया है। इसमें उनको वीडियो काल पर ब्लैकमेल किया गया। इस दौरान जो चेहरा वीडियो में दिख रहा है वह यूपी के पूर्व एडीजी प्रेम प्रकाश का है और बोल साइबर ठग के हैं। हरसांव की मोनिका ने बताया कि उनके पिता के पास वीडियो काल कर कुछ लोग ब्लैकमेल कर 74 हजार रुपये दो दिन में वसूल चुके हैं। फोन करने वाला एक व्यक्ति खुद को एसपी बताता है और दूसरा अपना नाम संजय बताता है। दोनों
ने उनके पिता से 74 हजार रुपये राजू नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कराए हैं। यह वीडियो पुलिस के पास पहुंची तो पता चला कि पूर्व एडीजी का डीपफेक वीडियो बनाकर साइबर ठगी की गई है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आइजीआरएस पर शिकायत मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि ऐसे मामले को एआइ आधारित अपराध कहा जाता है। पूर्व एडीजी प्रेम प्रकाश का कहना है कि मेरे नाम से और मेरे फोटो का इस्तेमाल कर पहले भी एक फेसबुक प्रोफाइल तैयार की गई।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment