चुनाव आचार संहिता के साथ गठबंधन भी ख़त्म।

खबर को शेयर करे

AAP के गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था, विधानसभा चुनाव हम अकेले लड़ेंगे।

ये हैं I.N.D.I.A गठबंधन की असली हकीकत,ये‌ गठबंधन कोई संविधान को बचाने के लिए नहीं था बल्कि सिर्फ और सिर्फ 1 लाख रुपए (8500/-प्रतिमाह) देने का लालच और संविधान बदलने और जातिवाद के नाम पर‌ आमलोगों में भ्रम फैलाकर मोदी को हराने के लिए किया गया संयुक्त षड्यंत्र था, जिसकी परते अब धीरे-धीरे खुल रही है।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ- जया बच्चन हो सकती हैं सपा की उम्मीदवार
Shiv murti
Shiv murti