magbo system

रामनगर पुलिस का बढ़िया गुडवर्क

कानपुर के व्यापारी के मैनेजर से बदमाशो ने देव दीपावली के दिन लंका मैदान, रामनगर के पास 3 लाख रुपये की लूट करने का प्रयास किये थे, क्राइम ब्रांच का बताकर तलाशी लें रहे थे, मैनेजर को शक हुआ तो मैनेजर शोर मचाने लगा, शोर मचाने पर भीड़ जुट गई और बदमाश मौके से भाग निकले

इस मामले में रामनगर थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था

2 दिन के अंदर ही रामनगर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम ने लुटेरो को दबोच लिया

पकड़े गए बदमाशो में त्रिलोकी चौहान शातिर लुटेरा है और उसके खिलाफ चेतगंज, भेलूपुर, लक्सा, रामनगर आदि में पहले से ही लूट के मुकदमे दर्ज है।

खबर को शेयर करे