magbo system

लखनऊ – सीएम योगी ने आज बुलाई अपने मंत्रियों की बैठक , आज मंत्री देंगे अपने कामकाज का हिसाब किताब!!

-सीएम योगी सभी मंत्रियों को देंगे अहम संदेश

-मंत्रियों के कामकाज का भी लेंगे हिसाब किताब

-लोकसभा चुनाव को देखते हुए तय होगी जिम्मेदारी

-सरकार की योजनाओं को प्रभावी अमल में लाएंगे

-कैबिनेट बैठक के बाद होगी मंत्रियों के साथ बैठक.

लखनऊ- यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरु, भूतपूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा

29 नवंबर को अध्यादेश,अधिसूचनाएं पटल पर रखी जाएंगी

30 नवंबर को अनुपूरकों अनुदानों पर चर्चा की जाएगी

1 दिसंबर को सदन में विधायी कार्य निपटाए जाएंगे

65 साल बाद विधानसभा सत्र का संचालन बदला सा होगा

विधानसभा सदन में झंडे, बैनर व मोबाइल पर रहेगी रोक

विधानसभा सत्र का संचालन नई नियमावली से होगा

किसी तरह से दस्तावेज फाड़ने की अनुमति नहीं होगी

महिला सदस्यों को बात रखने की खास वरीयता मिलेगी.

खबर को शेयर करे