RS Shivmurti

शहावाबाद में घर के सामने बाहर खड़ी बाइक चोरी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के शहावाबाद गांव निवासी रोहित जायसवाल की बाईक सुपर स्प्लेंडर चोरी हो गई पीड़ित ने रोहनिया थाना पर बाइक चोरी की तहरीर दी। रोहित जायसवाल ने बताया कि मोहनसराय से लहरतारा जाने वाली जीटी रोड का हो रहे मरम्मत के दौरान किनारे सीवर बनाने के खोदे गए गड्ढा की वजह से हम अपनी बाइक अपने घर में नहीं रख सकते थे। जिसे विगत कई दिनों से घर के पास राम जानकी मंदिर के पास बाइक सुपर स्प्लेंडर को रात में लाक करके छोड़ देते थे। रोज की भांति शुक्रवार की विगत रात को अपनी बाइक का हैंडिल लॉक करके खड़ा कर दिया था। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए घटना के बारे में छानबीन शुरू कर दी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  टावर लगवाने के नाम पर चार लाख की ठगीं, पीड़िता ने थाना सिगरा पर दिया लिखित तहरीर, मुकदमा दर्ज
Jamuna college
Aditya