RS Shivmurti

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण का तीसरे दिन

खबर को शेयर करे

प्रशिक्षण सत्र के तीसरे दिन जिलाधिकारी एस राजलिंगम द्वारा पूरे परिसर का निरीक्षण किया गया

RS Shivmurti

आज प्रशिक्षण हेतु कुल 1660 कार्मिक उपस्थित तथा 9 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कुल 53 कार्मिक बिना कारण अनुपस्थित पाये गये जिनको 6 मई को पुनः प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है

वाराणसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन आज दिनांक 01.05.2024 को उदय प्रताप कॉलेज परिसर स्थित उदय प्रताप इंटर कॉलेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में कुल 1660 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उदय प्रताप कॉलेज में लोकसभा समान्य निर्वाचन-2024 हेतु चल रहे प्रशिक्षण सत्र का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश मुहैया कराये गये।

आज तीनों प्रशिक्षण केंद्रों पर कुल 5 पीठासीन अधिकारी एवं 4 मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित पाए गये। दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए गए कुल 18 मतदान कर्मियों द्वारा आज प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

दिनांक 29 अप्रैल से 1 मई तक तीनों दिन प्रशिक्षण के दौरान कुल 24 पीठासीन अधिकारी एवं 29 मतदान अधिकारी प्रथम इस प्रकार कुल 53 कर्मचारी बिना किसी कारण के अनुपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक वाराणसी हिमांशु नागपाल द्वारा उक्त सभी 53 कार्मिकों के अनुपस्थिति के दिनांक का वेतन रोकने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया साथ ही अगर अनुपस्थित कर्मचारी दिनांक 06.05.2024 को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अवगत कराने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसे भी पढ़े -  ट्रेन के सामने कूद कर 45 वर्षीय राजगीर मिस्त्री ने की खुदकुशी
Jamuna college
Aditya