RS Shivmurti

TMU हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदी बीटेक छात्रा:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

फ्रेंड से कहा-तेरे लिए डिब्बे में गिफ्ट है, सुसाइड नोट निकला; बिहार की है रहने वाली
~~~
मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में बीटेक की एक छात्रा गर्ल्स हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूद गई। उसकी हालत गंभीर में है। वह ICU में एडमिट है। शुक्रवार को छात्रा ने कूदने से पहले सहेली से कहा कि मेरे रूम में डिब्बे में तुम्हारे लिए एक गिफ्ट रखा है।

RS Shivmurti

सहेली रूम में जाकर डिब्बा खोल ही रही थी कि तभी छात्रा ने बालकनी से छलांग लगा दी। वो सिर के बल नीचे गिरी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है। छात्रा को गिरता देख स्टूडेंट्स में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में छात्रों ने उसे यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है।

इसे भी पढ़े -  ग्राम सेवा समिति ने कई वर्षों से विद्युत पोल संबंधित समस्या को लेकर एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
Jamuna college
Aditya