RS Shivmurti

लोगो ने ली शपथ, करेगे हर हाल में मतदान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

इस बार जिले में शत-प्रतिशत वोटिंग होना चाहिए- जिला निर्वाचन अधिकारी

RS Shivmurti

प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्य करे-एस. राजलिंगम

वाराणसी-लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में रिकॉर्ड मतदान सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबंध है। इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में रविवार को बनारस क्लब में मतदाता जागरूकता हेतु “वोमेंस कार रैली” का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दीप प्रज्वलित कर लोगो को मतदान का शपथ दिलाया और शांति के प्रतीक स्वरूप कबूतर उड़ाया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वोमेंस कार रैली को झंडी दिखाई। इस अवसर पर लोगो को अपने मतदान के प्रति जागरुक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। प्रत्येक मतदाता अपना वोट अवश्य करे। मतदाताओं की सुविधा एवं जानकारी हेतु अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड अवश्य से करे।जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार 01 जून को लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में शत-प्रतिशत वोटिंग होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रत्येक दशा में मतदान सुनिश्चित किए जाने हेतु संदेश भी लिखे और लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद लोगो को प्रत्येक दशा में अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु शपथ दिलाई गई।

इसे भी पढ़े -  छात्रा का चेन व पर्स छीन के उचक्का हुआ फरार
Jamuna college
Aditya