Editor

वाराणसी : 570 नए होटलों व लाज संचालकों को नोटिस, बिना लाइसेंस वालों पर शिकंजा

Breaking news, Breaking news today, Today news, Today's news, Varanasi breaking news, Varanasi latest news, वाराणसी : 570 नए होटलों व लाज संचालकों को नोटिस

वाराणसी। शहर में नए 570 होटलों व लाज को नगर निगम प्रशासन की ओर से नोटिस भेजी गई है। लाइसेंस शुल्क जमा न करने वाले होटलों व लाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम प्रशासन की सख्ती से होटल संचालकों में खलबली मची है।

नगर निगम के रिकार्ड में 404 होटल व लाज दर्ज हैं, लेकिन शहर में 600 से अधिक होटल व लाज संचालित हो रहे हैं। गली-गली में होटल और लाज खुल गए हैं। बिना लाइसेंस संचालित हो रहे इन होटल व लाज की वजह से नगर निगम को सालाना लाखों रुपये की चपत लग रही। दरअसल, लाइसेंस फीस काफी कम होने की वजह से नगर निगम इस पर ध्यान नहीं देता है। ऐसे में होटल और लाज बनते जा रहे हैं।
नगर निगम लाइसेंस शुल्क के प्रभारी व सहायक नगर आयुक्त राजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि अब तक एक करोड़ 14 लाख रुपये लाइसेंस शुल्क वसूला जा चुका है। पिछले वित्तीय वर्ष में 1.30 करोड़ की वसूली हुई थी। बताया कि चार माह में 60 लाश से एक करोड़ तक लाइसेंस शुल्क वसूली का लक्ष्य रखा गया है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment