RS Shivmurti

क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर ठेकेदार संग हुई टप्पेबाजी

खबर को शेयर करे

आगे हत्या हो गयी है, सोना उतार दो बोलकर उड़ा दिए जेवरात

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के एफसीआई मोड़ के समीप रविवार की सुबह बड़ी गैबी निवासी पिंटू सोनकर से क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर दो बाइक से आये तीन युवकों ने 4 सोने की अंगूठी ,1 ब्रेसलेट संग एक सोने की चेन उड़ा लिए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर दे दी है।बडी गैबी निवासी पिंटू मकान बनाने के ठेकेदार हैं और छत के ढलाई का कार्य करते हैं, पीड़ित के अनुसार अभी वह लेबर मंडी के समीप पहुँचा ही था कि वहां पर खड़े कुछ लोग एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे थे और इन्हें भी रोक लिया और कहने लगे कि आगे हत्या हुई है और तुम अखबार नहीं पढ़ते हो और यह कह कर उन्होंने उससे सोने के अंगूठी,चेन व ब्रेसलेट उतरवा लिया और बदल कर कागज में बांध कर पिंटू को थमा दिया और कहा जल्दी यहां से चले जाओ।

RS Shivmurti

यह सुन पिंटू वहां से चल दिये और आगे जाकर देखा तो उनके द्वारा थमाया गया कागज खोल कर देखे तो उसमें रोल गोल्ड का एक नकली अंगूठी व 1 चेन था । मौके पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा व मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय पहुँचे।क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन भी पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़े -  बनारस से दो दिन मुम्बई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
Jamuna college
Aditya