RS Shivmurti

सिपाही ने मृतक पत्नी और बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डाला

खबर को शेयर करे

सिपाही ने मृतक पत्नी और बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर डाला

जालौन। यूपी के जालौन में गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए सिपाही को छुट्टी न देने वाले थाना प्रभारी (एसओ) के खिलाफ एसपी ने जांच बिठा दी है। एसपी का कहना है कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर एसओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, इस घटना ने सिपाही विकास को बुरी तरह तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत पत्नी ज्योति और उसके सीने पर लेटी मृत बच्ची की फोटो के साथ उसने स्टेटस लगाया। सिपाही ने इसमें अपना दर्द बयां किया है। उसने लिखा- माफ कर देना यार दोनों, मेरे बच्चा। छुट्टी न मिलने की वजह से विकास पर गमों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिसका दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। बताया जा रहा है कि उसके न पहुंचने के चलते समय से प्रसव नहीं हो सका और गर्भवती पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। विकास ने एसओ पर बार-बार मिन्नतों के बावजूद छुट्टी न देने का आरोप लगाया है। विकास की आपबीती के बारे में महकमे के लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि विकास को अफसरों ने छुट्टी तब दी जब उसका सब कुछ खत्म हो चुका था। 2018 बैच के सिपाही विकास दिवाकर की वर्तमान तैनाती रामपुर थाने में है। वह मूल रूप से यूपी के मैनपुरी के कुरावली के गांव बेलाहार का निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार विकास की गर्भवती पत्नी ज्योति को प्रसव पीड़ा हो रही थी। वह दर्द कराह रही थी। विकास ने अपनी पत्नी की स्थिति का हवाला देते हुए एसओ अर्जुन सिंह से कई बार छुट्टी मांगी। एक हफ्ते से वह इसकी गुहार लगा रहा था। आरोप है कि विकास की गुहार नहीं सुनी गई। इधर, पत्नी की परेशानी बढ़ती जा रही थी। शुक्रवार को पत्नी की तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी में अधिवक्ताओं और नगर आयुक्त के बीच विवाद: सरकारी जमीन के गलत हस्तांतरण का आरोप
Jamuna college
Aditya