RS Shivmurti

जयपुर में स्कूल बस पुलिया से गिरी, छात्रा की मौत, 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जयपुर-बीकानेर हाईवे (NH-52) पर जयपुर के चौमूं में स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में 12वीं की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
आनन-फानन सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हादसा बस का ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। बस में 25-30 बच्चे सवार थे।
बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे NH-52 स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।
इस हादसे में छात्रा कोमल देवंदा (18) पुत्री शिशुपाल देवंदा, निवासी रामपुरा, डाबड़ी (चौमूं) की मौत हो गई। कोमल कक्षा 12वीं की स्टूडेंट थी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  हल्दूचौड़ क्षेत्र में विदाई से पहले दुल्हन ने डाला वोट
Jamuna college
Aditya