RS Shivmurti

डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी रिहंदनगर में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

खबर को शेयर करे

रिहंदनगर: डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी रिहंदनगर में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि, विद्यालय के नामित अध्यक्ष और एनटीपीसी के महाप्रबंधक, श्री एस एस प्रधान थे। कार्यक्रम की शुरुआत में एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि का सलामी देकर स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

RS Shivmurti

कार्यक्रम के दौरान, महाप्रबंधक श्री प्रधान ने विद्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों और शिक्षकों ने भी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।

तत्पश्चात, महाप्रबंधक एस एस प्रधान ने विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार और शिक्षिकाओं झरना मुखर्जी एवं गीता चौबे के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया। अपने संदेश में श्री प्रधान ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा, “आज का दिन उन वीरों को याद करने और उनकी कुर्बानियों को सलाम करने का है। देशभक्ति जीवन में सर्वोपरि होनी चाहिए, और हमें अपनी आजादी को बनाए रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए।”

विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद किया। उन्होंने डीएवी संस्थान के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि लाला लाजपत राय जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी डीएवी से जुड़े थे, और हमें उनकी विरासत को संजोना होगा।

इस अवसर पर, कक्षा 11 के छात्र शिवम दूबे ने देशभक्ति से भरे ओजस्वी भाषण से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में, प्राचार्य श्री राजकुमार ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की।

इसे भी पढ़े -  बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी देना आवश्यक

समारोह का समापन विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा दीक्षा दूबे ने किया। इस आयोजन में विद्यालय का पूरा परिवार उत्साहपूर्वक शामिल हुआ।

Jamuna college
Aditya