RS Shivmurti

ग्राम पंचायतों में बनेंगे 60 बारातघर

खबर को शेयर करे

वाराणसी। ग्राम पंचायतों में 60 बारातघर बनाए जाएंगे। इनमें शादी-विवाह समेत अन्य मांगलिक आयोजन ग्रामीण कर सकेंगे। पीडब्ल्यूडी के निर्माण खंड को 15, प्रांतीय खंड को 5, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईडी) को 12, यूपी सिडको को 26 तथा वीडीए को दो बारातघरों के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके लिए ग्राम पंचायतें जमीन उपलब्ध कराएंगी और इनका रखरखाव भी करेंगी। 20 बारात घरों के निर्माण में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), 15 को पावरग्रिड कॉर्पोरेशन और 25 को रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरईसीएल) वित्तीय मदद देगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि बारात घर निर्माण के लिए टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सीएम योगी का काशी दौरा स्थगित, नई तारीख 25 नवम्बर
Jamuna college
Aditya