वध हेतु ले जाए जा रहे 60 राशि गोवंश बरामद

Shiv murti


थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक वध हेतु ले जाए जा रहे 60 राशि गोवंश बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जगंल के रास्ते वध हेतु ले जाए जा रहे 60 राशि गोवंशो को बरामद कर एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः18.12.2024 को वरिष्ठ उप-निरीक्षक राजेश सिंह मय पुलिस टीम देखभाल थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र के ग्राम दाती नहर पटरी जगंल वहद के रास्ते तस्करों द्वारा कुछ राशि गौवंश को मारते पीटते हुए वध हेतु बिहार ले जा रहे है । उक्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दबिश देते हुए शातिर गो-तस्कर चन्द्रशेखर सरोज पुत्र जगदम्बा सरोज निवासी परवा राजधर गुरसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मौके से वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 60 राशि गोवंशों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं- 243/2024 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
विवरण बरामदगी—
कुल 60 राशि गोवंश (36 राशि बैल, 19 राशि गाय ,03 राशि बछड़ा व 02 राशि बछिया).
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
चन्द्रशेखर सरोज पुत्र जगदम्बा सरोज निवासी परवा राजधर गुरसण्डी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर,उम्र करीब-28 वर्ष ।
अपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-113/2022 धारा-147,148,323,424,452,504,506 भादवि थाना को0देहात जनपद मीरजापुर
पंजीकृत अभियोग—
मु0अ0सं- 243/2024 धारा-3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान,दिनांक व समय-
ग्राम-दांती नहर पटरी जंगल के पास दिनांक:18.12.2024 तथा समय:19.50 बजे
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
व0उ0नि0 राजेश सिंह थाना मड़िहान मय पुलिस टीम
उ0नि0 विनोद कुमार थाना मड़िहान मय पुलिस टीम ।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti